लखनऊ। जरूरतमंदों की खिदमत बहुत बड़ी इबादत है। सारी मख्लूक खुदा का कुन्बा है और उसके कुन्बे के साथ जो अच्छा सुलूक करेगा उनकी परेशानियां दूर करेगा और जरूरत के वक्त उनके काम आएगा, वह बहुत बड़े सवाब का हकदार होगा। यह बात इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गुरुवार को कही।
वे ऐशबाग ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल में गरीबों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल बांट रहे थे।
मौलाना ने कहा कि हदीस में है कि तुम जमीन वालों पर मेहरबानी करो तो आसमान वाला तुम पर मेहरबानी करेगा। खुदा के कितने बन्दे ऐसे हैं जिनके पास सर्दी से बचाव के मुनासिब कपड़े नहीं हैं। ऐसे लोगों की सख्त मदद की जरूरत है। मानवता की सेवा के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।
इस मौके पर समाजसेवी फखरुद् दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के पूर्वर् चेयरमैन सलाहुद्दीन मुस्सन ने मौलाना के समाजसेवा के जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौलाना की संस्था समाज सेवा के मैदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। उसी तरह दूसरे संस्थानों को भी समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।