लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल आफ यूपी के पूर्व चेयरमैन जयनारयन पाण्डे ने हाईकोर्ट लखनऊ में हत्या के एक आरोपी को जमानत दिलाने में कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चले कि 17 मार्च 2022 को गोसाईगंज थाना जिला अयोध्या में एक युवक की हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसी मुकदमे में अभियुक्त काफी समय से जेल में बंद था। अधिवक्ता जयनारयन पाण्डे ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन बाद में परिजनों के बयान के आधार पर मनदीप कुमार को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। अपनी चार्जशीट में भी पुलिस ने कहा था कि जिस लकड़ी के डंडे से युवक की हत्या की गयी है उसपर खून के निशान मिले हैं और आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है।
इसके अलावा पुलिस कोई तर्कसंगत सबूत नहीं दे सकी न ही कोई अन्य का बयान दिलवा सकी। इसी को आधार बनाकर अधिवक्ता जयनारयन पाण्डे ने अभियुक्त की ओर से जोरदार बहस की, जमानत याचिका पर सरकारी वकील द्वारा घोर विरोध किया गया कि अभियुक्त को जमानत न मिलने पाये लेकिन अधिवक्ता जयनारयन पाण्डे की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी की जमानत मंजूर कर दी। विचारण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मो. आरिफ ने बंधपत्र दाखिल किया।