रिमझिम फुहारों के बावजूद छात्रों में दिखा गजब का उत्साह
लखनऊ। राजधानी के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों मे गिने जाने वाले प्लेवे हाई स्कूल में रविवार को वार्षिक मेले का आयोजन गया। इस दौरान भीगी भीगी फुहारों में छात्रों, टीचर्स सहित समस्त स्कूल प्रबंधन में उत्साह देखने को मिला। राजधानी मे सवेरे से मीठी मीठी फुहार पड़ रही थी इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन तथा स्टूडेंट्स ने इसको मस्ती मे बदल कर जमकर धमाल मचाया तथा खूब जमकर मस्ती की ।
कालेज कैंपस मे टीचर्स व छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए थे, एक ओर जहाँ खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल सजे थे, तो वहीं दूसरी ओर बडी संख्या मे विभिन्न प्रकार के गेम्स के भी स्टाल लगे थे, जिनपर पूरे समय छात्रों और अभिवावकों की भीड लगी रही ।
प्लेवे हाई स्कूल का वार्षिक मेला राजधानी मे काफी प्रसिद्ध है। प्रोग्राम मे बच्चों के अभिभावकों के अतिरिक्त गेस्ट के रूप मे भी काफी संख्या मे लोग आते है तथा यहाँ लगने वाले गेम्स के स्टाल भी उच्च श्रेणी के होते है जो बहुत प्रसिद्ध है। मूख्य रूप से प्लेवे हाई स्कूल का पज़ल्स गेम तो बहुत ही प्रसिद्ध है ।
साथ ही खान पान के स्टालो में भी स्वाद के साथ साथ साफ सफाई तथा गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाता ह। प्लेवे स्कूल का नानवेज बर्गर तो गजब का होता है जो एक बार खा ले दो तीन जरूर खाता है ।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नसीमा रजा, उप प्रधानाचार्य माइकल, स्कूल के विधि सलाहकार नवाबजादा सैयद मासूम रजा एडवोकेट, मैनेजर रिजवान सहित सभी टीचर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।