लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव का अब इंतजार खत्म होने वाला है। कल यानी शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कान्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।
चुनाव का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता मतगणना होने तक लागू रहेगी। इसी दौरान अगर किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव यूपी में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसर चरण 23 अप्रैल, चौथ चरण 29 अप्रैल, पांचवा चरण छह मई, छठा चरण 12 मई, सातवां चरण 19 मई को हुआ था। पिछली बार लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे।