लखनऊ। लखनऊ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
रविदास मल्होत्रा का नामांकन जुलूस समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकालकर हजरतगंज, जनपद मार्केट लालबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद होते हुए लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में निकला। जुलूस पर लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
जुलूस में दर्जनों गाड़ियां स्कूटर बाइक के अलावा बड़ी संख्या में पैदल पार्टी कार्यकर्ता नेता महिलाएं अधिवक्ता युवा संगठनों के पदाधिकारी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
कैसरबाग में लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष नावेद अहमद ने स्वागत किया। रविदास मल्होत्रा ने रास्ते में दोनों तरफ खड़े लोगों का अभिवादन किया।