लखनऊ। अपनी सेहत की हिफाजत हम सबके लिए बहुत जरूरी है। जब सेहत अच्छी होगी तो हम हर काम अच्छी तरह अंजाम दे पाएंगे। चाहे इबादत हो या दुनियावी काम। खुदा के बन्दों से शफकत और मोहब्बत करना, जरूरतमंदों की मदद करना और परेशान हालों को सहारा देना इस्लामी शिक्षा, हिदायत और हुक्म हैं। खुशनसीब हैं वह लोग जो खुदा के बन्दों के काम आते हैं।
यह बात इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऐशबाग ईदगाह में आयोजित चिकित्सा शिविर में कही। चिकित्सा शिविर का आयोजन मेदान्ता अस्पताल और इस्लामिक सेंटर की ओर से किया गया था।
चिकित्सा शिविर में मेदान्ता अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सैफ एन. शाह, लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट एवं सर्जरी सामान्य रोग डॉ. अरविंदर गांधी ने मरीजों के ब्लड प्रेशर, शूगर, ईसीजी आदि की जांच कर सुझाव दिये। शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. असलम बेग ने मरीजों की आंखों की जांच कर उचित उपाय बताए।
शिविर में काईन्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शारिक हबीब की टीम भी मौजूद थी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विवि ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब और अनवर हबीब अलवी शामिल हुए। इस मौके पर मोहम्मद शोएब ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य की सुरक्षा की इस मुहिम में हम इस्लामिक सेंटर के साथ हैं।