लखनऊ। कानपुर रोड स्थित ग्राम हिन्दू खेड़ा, मजरा पहाड़पुर में शनिवार को 24वें मां काली के विराट मेले, विशाल जागरण, भण्डारे, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जादूगरी का आयोजन किया गया।
मां भद्रकाली शक्ति पीठ देवस्थानम के प्रधान सेवक आशीष कनौजिया ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से लगातार यहां एक जून को यह विशाल आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष हजारों की संख्या में भक्तगण यहां आते हैं और भण्डारे और जागरण का आनंद उठाते हैं।
इस बार भी मेला, बच्चों के झूले, खाने के स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट, जादूगरी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आयोजन का उद्देश्य बताते हुए आशीष कनौजिया ने कहा कि लोगों में धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देने हेतु यह महाआयोजन हर साल किया जाता है। इस बार भी मां ज्वाला देवी की ज्योति का आगमन हुआ और भक्तों ने रात भर मां काली के विशाल जागरण में बड़े उल्लास से भाग लिया।
परम पूज्य स्वामी मधुसूदन जी महाराज, हरदोई विधायक आशीष सिंह ‘आशू’, भाजपा नेता अरविन्द त्रिपाठी गुड्डू, प्रशांत भाटिया, ब्राह्मण महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी ने पूजन कर विशाल जागरण का शुभारंभ किया। शासन प्रशासन के अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रभु श्रीराम लला का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।