लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ईद उल अजहा की नमाज ऐशबाग स्थित ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में अदा की गई। नमाज के बाद मौलाना ने मुल्क की तरक्की कौमी एकता के लिए दुआ की।
नमाज में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मुसलमानों को बधाई देने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी, लखनऊ से सपा के सांसद प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा पहुंचे।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार हम लोगों को कुर्बानी देने का पैगाम देता है, कुर्बानी सिर्फ जानवर की ही नहीं बल्कि उन बुराइयों को भी मिटाने की जरूरत है जो हमारे अंदर फैली हुई है।