लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में अनौरा-पण्डितखेड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह लूटपाट करने वाले बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, इन्हीं बदमाशों ने 14 जून की दोपहर लक्ष्मीनगर में विमल लांड्री संचालक और उसके भाई को बंधक बना कर लूट की वारदात की थी। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई बाइक मिली है। विमल लांड्री में वारदात की साजिश रचने वाला ऑटो ड्राइवर बंटी फरार है।
डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप ने बताया 14 जून की दोपहर विमल लांड्री के शिव नारायण और उनके रिश्तेदार राजकुमार को बंधक बना कर लूट को अंजाम दिया था। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज मिली थी। जिसकी मदद से बदमाशों की पहचान पीलीभीत पूरनपुर निवासी आरिष और इटावा भरथना निवासी अभिनव शुक्ला के तौर पर हुई। व्यापारी से मोबाइल और दो सौ रूपये के बाद बदमाश बाइक भी लूट ले गए थे।
सर्विलांस पर भी लूटे गए मोबाइल को लगाया गया था। जिसकी मदद से लुटेरों की लोकेशन पण्डितखेड़ा से अनौरा टीएस मिश्रा हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले रास्ते पर मिला। गुरुवार तडक़े कृष्णानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की। तभी बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखाई पड़े। जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। करीब पांच राउंड गोली चलाई गई। पुलिस की तरफ से भी बचाव में फायरिंग की गई। आरिष और अभिनव के दाहिने पैर में गोली लगी। जिन्हें सिपाहियों की मदद से गिरफ्तार किया गया।