सोनभद्र। अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज कर अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से निजात दिलाने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा कि अधिवक्ताओं को अपने केस के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और जिला अदालत में अक्सर जाना पड़ता है, वहां जाने पर अधिवक्ताओं को भारी टोल टैक्स देना पड़ता है जिससे अधिवक्ताओं पर आर्थिक रूप से भार पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में केंद्र सरकार टोल टैक्स से निजात दिलाये।
श्री पांडे की उक्त मांग का अधिवक्ता साथियों ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि अधिवक्ताओं को टोल टैक्स में छूट देती है तो अधिवक्ता समाज सरकार का आभारी रहेगा।