कमिश्नर ने मोहनलालगंज, तो डीएम ने की बीकेटी में तहसील दिवस की अध्यक्षता
लखनऊ। लखनऊ की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने पहुंचकर समाधान दिवस का लाभ उठाया। पांचों तहसीलों में 852 प्रकरण आए। जिसमें से मौके पर 192 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया।
शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा देंगे।
बता दे कि शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मोहनलालगंज तहसील में और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराए।
सम्पूर्ण समाधान दिवसों में तहसील सदर में 60 में से 4 प्रकरण का, तहसील मलिहाबाद में 66 में से 19 प्रकरण का, तहसील बीकेटी में 325 में से 108 प्रकरण का, तहसील मोहनलालगंज में 272 में से 52 प्रकरण का तथा तहसील सरोजनीनगर में 129 में से 9 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। जनपद में पुलिस 79, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त 02, राजस्व 463, विकास 68, शिक्षा 3, स्वास्थ्य 3, समाज कल्याण 30, नगर निगम 4 तथा 200 अन्य प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश से वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए आंवले का पौधा लगाया।