लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने 112 अधिवक्ताओं का पंजीकरण निरस्त करने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश को लिखे गए पत्र के विरोध में राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपा।
लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा ने बताया कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं की छवि धूमिल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस जानबूझकर अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रही है उन्होंने ज्ञापन के जरिए निष्पक्ष जांच की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकरण पर जल्द कार्रवाई न हुई तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अधिवक्ता सेल गठित करके अधिवक्ताओं की जांच कराई जा रही है इस प्रकार पुलिस सेल गठित करके पुलिस कर्मियों की भी जांच कराया जाए।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में महामंत्री अमरेश पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मध्य एतमाद हसन इदरीसी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।