लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट छात्रावास में नवीनीकृत मेस का उद्घाटन कुलपति प्रो. सोनियानित्यानंद ने किया। कुलपति द्वारा मेस के खाने की गुणवत्ता एवम् साफ सफाई का निरीक्षण किया गया।
कुलपति द्वारा छात्रावास में आवश्यक कार्यो एवम् छात्रों से संबंधित आवश्यकताओं को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया। कुलपति द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत संकाय के सभी सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर प्रो. जिलेदार रावत (प्रोवोस्ट), प्रो. अनित परिहार (एडिशनल प्रोवोस्ट), डॉ अभिषेक बहादुर सिंह (असिस्टेंट प्रोवोस्ट), प्रो. क्षितिज श्रीवास्तव (चीफ प्रॉक्टर), प्रो. आर.ए.एस. कुशवाहा (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो. बी. के. ओझा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), प्रो. परवेज अहमद( प्रभारी, पर्यावरण विभाग) उपस्थित रहे। इसके अलावा छात्रावास में निवासित लगभग 50 छात्र छात्राएं एवम् समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।