योगी सरकार एक्शन में, गोमती नगर थानेदार सहित पूरी चौकी निलंबित
हुड़दंग व महिलाओं से अभद्रता मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में बुधवार को हुड़दंग मचाने और महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ताज होटल के सामने से जाने वाली सडक़ पर तेज बारिश से हुए जलभराव में हुड़दंग कर राजधानी को शर्मसार करने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
शासन ने तीन बड़े अफसरों डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशू जैन को हटा दिया गया। इसके साथ ही गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के साथ ही अम्बेडकर पार्क पुलिस चौकी प्रभारी ऋ षि विवेक, सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर व वीरेन्द्र कुमार को निलम्बित कर दिया गया। इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 12 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस मामले में 16 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके है। अन्य आरोपियों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के साथ ही पांच अन्य टीमें दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू के रूप में हुई है। इससे पहले बुधवार रात को दो आरोपी पवन यादव और सुनील कुमार गिरफ्तार किए गए थे। इस तरह मामले में अबतक कुल 16 आरोपी गिरफ्तार हुए है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर हुड़दंग का वीडियो खूब वायरल हुआ
इस पर नागरिकों ने कई तरह की टिप्पणियां भी की। इस दौरान ही कई लोगों ने बुधवार को पकड़े गये दो आरोपियों पर मामूली धारा के तहत कार्रवाई पर भी विरोध दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस अफसरों के आदेश पर इस मामले में दर्ज मुकदमें में बीएनएस की धारा 191 (2), 3(5), 272, 285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने व लज्जाभंग संबंधी) धारायें बढ़ा दी गई है।