लखनऊ। चौथे इमाम हजरत जैनुल आब्दीन की शहादत के गम में गुरुवार को शहर के इमामबाड़ों, रौजों और कर्बला में मजलिस-मातम कर इमाम के ताबूत की जियारत अकीदतमंदों को करायी गयी।
इसी क्रम में मशकगंज क्षेत्र में 40 सालों से आग पर हो रहे मातम का आयोजन किया गया। आग के मातम में सभी समुदाय के लोगों ने अकीकत के साथ भाग लिया इमामबाड़ा डिप्टी इकराम हुसैन में आग पर मातम किया गया। मातम से पहले हुई मजलिस को मौलाना सकलैन आब्दी ने खिताब करते हुए इमाम हुसैन की शहादत के बाद ख्यामे हुसैनी में यजीदी लश्कर के आग लगाने का मंजर बयान करते हुए चौथे इमाम पर गुजरी मुसीबतों का जिक्र किया तो अजादार बेकरार हो उठे। मजलिस के बाद इमामबाड़े में अजादारों ने दहकते हुए अंगारों पर नंगे पांव या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए मातम किया।
जव्वार हुसैन उर्फ राजू भाई ने बताया कि मजलिस में विधायक रविदास मेहरोत्रा ने शामिल होकर इमाम हुसैन को नजरानए अकीदत पेश किया। मजलिस के बाद अकीदतमंदों को ताबूत की जियारत भी करायी गयी।
वहीं ठाकुरगंज के दौलतगंज स्थित सज्जादबाग कॉलोनी में अंजुमन सज्जादिया की ओर से यौमे सय्यदे सज्जाद मनाया गया। यहां हुई मजलिस को मौलाना अली अबूजर ने खिताब किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत के बाद चौथे इमाम के कूफा, शाम में गुजरी मुसीबतों का जिक्र करते हुए शहादत बयान की तो अजादार अश्कबार हो गये। मजलिस के बाद अजादारों को चौथे इमाम के बिस्तर, परचम, ताबूत, अलम व जुलजनाह की जियारत करायी गयी। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई मातमी अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की। शिया इंटर कॉलेज में बज्मे दीनियात की ओर से यौमे बीमारे कर्बला का आयोजन कियागया। यहां हुई मजलिस को मौलाना सदफ जौनपुरी ने खिताब किया। मजलिस के बाद ताबूत, अलम व जुलजनाह की जियारत अकीदतमंदों को करायी गयी और नौहाख्वानी व सीनाजनी करते हुए जुलूस कॉलेज के पीछे स्थित कर्बला नसीरुद्दीन हैदर ले जाया गया। इसके अलावा भी शहर के अन्य इमामबाड़ों, रौजों, कर्बला और अजाखानों में मजलिसें आयोजित कर अजादारों ने चौथे इमाम की शहादत का गम मनाया।