उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की बैठक आयोजित
बाराबंकी। उप्र बिजली मज़दूर संगठन की आवश्यक बैठक विद्युत वितरण खण्ड रामनगर बाराबंकी में संगठन के उपाध्यक्ष केके सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद, शक्ति श्रीवास्तव, शशि कटियार, नितिन शुक्ला, रईस अहमद , सरोज कुमार, शेषराम, मनीराम, रतनेश कुमार तिवारी, जावेद अख्तर, उद्र प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, अखिलेश कुमार, तौफीक अहमद, सुरेंद्र कुमार, पृथ्वी, हरीश, सुरेश उदय प्रताप सिंह, महेश कुमार, राजकुमार पाठक, रमापति वर्मा, सूरज यादव, शिवम अवस्थी, देवेंद्र वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, मोहम्मद फुरकान खान, अभिषेक विश्वकर्मा, कफील अहमद,आदि नेता तथा खंड रामनगर, बाराबंकी,फतेहपुर,रामसनेही घाट के संविदा कर्मी व नियमित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए।
नेताओं में समस्त संविदा कर्मियों की अपनी ताक़त से एक जगह संगठित करने व किसी भी भ्रम व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद ने बताया किस तरह संगठन ने आजतक कार्मिकों को अपना परिवार मानकर उनकी सेवा की है।
कुछ लोग आपकी ताकत को बांटने के प्रयास में लगे हैं। अपनी ताक़त को बंटने न दीजिए।उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन हमेशा संविदा कर्मियों को अपने अंब्रेला में समायोजित कर उनकी हिफाजत की है। हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन का भुगतान, आठ घंटे से अधिक कार्य नहीं, मृत्यु पर 20 लाख रुपए का भुगतान, किसी भी कीमत पर संविदा कर्मियों का उत्पीड़न न होने देने का संकल्प दोहराया।
सरोज कुमार ने सभा का संचालन किया। कार्मिकों ने उपस्थित नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत कर आश्वस्त किया कि संविदा कर्मी हमेशा बिजली मजदूर संगठन के सिपाही रहे हैं और हमेशा रहेंगे।