लखनऊ। अमीनाबाद झंडेवाला पार्क से निकलने वाले जुलूस मदहे सहाबा में मौलवीगंज रस्सी बटान की अंजुमन शमां-ए-दीन ने अपने कलाम पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया। सुनने वालों ने अंजुमन की दिल खोलकर तारीफ की।
अंजुमन के साहबे बयाज ने अपने पर कशिश अंदाज में कलाम पेश किया। अंजुमन में शामिल होने वाले लोगों के नाम इस प्रकार हैं सदर फारूक भाई सैयद फैजान अशफाक अलीम अमीन अब्दुल अली अब्दुल दाऊद रिजवान परवाज अली रिजवान परवेज अली अब्दुल गनी अतहरूद्दीन हलीमुद्दीन मजहरूद्दीन ताजुद्दीन आदि लोगों ने शिरकत की।