लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में शिक्षिका के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। आरोपितों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई हैं। गिरोह के सरगना के खिलाफ अलीगंज थाने में लूट समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों बाइक सवारों को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान चौक के पाटा नाला निवासी मोजिस हुसैन व बालागंज के मो. अरमान के रूप में हुई। आरोपितों ने 15 अगस्त को चौक निवासी शिक्षिका ताहिरा आसिफ के साथ पर्स लूटने की बात कबूल की। पर्स में मोबाइल फोन व सात हजार रुपये थे। साथ ही 19 अगस्त को माल के रोशनी बानो का पर्स लूटने की बात कबूल की। आरोपितों ने बताया कि अधिकतर वह राह चलती महिलाओं और बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने की बात भी बताई। आरोपितों के कब्जे से लूटा हुआ टॉप्स व मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर दुबग्गा इलाके में पूर्व में हुई लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है।