एसआईडी जनरेट में प्रथम स्थान और विवेचना निस्तारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियो द्वारा चलाये गये विवेचना निस्तारण अभियान/एसआईडी जनरेट/लूट व हत्या से सम्बन्धित घटनाओं के सफल अनावरण को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज दिनेश मिश्रा व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि वजीरगंज थाने की टीम द्वारा एसआईडी जनरेट में प्रथम स्थान और विवेचना निस्तारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
थाना वजीरगंज पर पंजीकृत मु.अ.स. 373/2024 धारा 309 (4) जिसमें लूट कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी व मु0अ0सं0 22/2025 धारा 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस में हत्या कारित करने वाले अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करते हुये घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।
सम्मान मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।