वजीरगंज क्षेत्र में हुई पीस कमेटी की बैठक
लखनऊ। वजीरगंज थाना क्षेत्र में रमजान और आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में इलाके के संभ्रात व्यक्तियों के साथ-साथ क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों के मुतवलि्लयों और होलिका दहन कमेटी के पदाधिकारी ने शिरकत की।
इस मौके पर वजीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ परंपरागत रूप से अपने त्योहारों को मनायें और एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए उसमें भाग भी लें ताकि लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहारों को लेकर सभी लोग इस बात पर ध्यान रखें की कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाने पाये।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते हुए ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।