सोने की चेन, दो बाइक व नकदी बरामद
लखनऊ। अलीगंज इलाके में बीती 5 मई की रात पर्स लूट के प्रयास के दौरान गिरकर घायल हुई महिला व उसके मासूम बेटे के साथ वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे व उसके साथी को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 12 सितंबर को दोनों ने विकासनगर इलाके में एक घंटे के अंतराल में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटी गई चार चेन, दो बाइक व कुछ रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों ने अब तक सात लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के मुताबिक लखीमपुर खीरी निवासी शिवम गुप्ता उर्फ शुभम उर्फ लवी और तुषार मिश्र को पकड़ा गया था, उनसे की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि शिवम ने अलीगंज इलाके में बीती पांच मई की अकेले वारदात को अंजाम दिया था।
पर्स लूट के प्रयास के दौरान बड़ा चांदगंज निवासी अधिवक्ता नीरज मिश्रा की पत्नी रेनू और उनका 11 माह का बेटा समृद्ध बाइक से गिरकर घायल हो गए थे। घटना के वक्त नीरज पत्नी रेनू के साथ बाइक से बेटे समृद्ध को डॉक्टर को दिखाने पुरनिया की प्रियदर्शिनी कॉलोनी के पास क्लीनिक पर गए थे। वापस लौटते वक्त रात करीब साढ़े नौ बजे आंचलिक विज्ञान केंद्र के पास पीछे से बाइक सवार लुटेरे शिवम ने रेनू के पर्स पर झपट्टा मारा, जो उसके गले में फंस गया।
इस दौरान बाइक अनियंत्रित होने से रेनू और उसकी गोद से छिटककर सड़क पर गिरा समृद्ध घायल हो गए थे। मासूम के सिर, चेहरे व हाथ में गंभीर चोटें आईं थी। दोनों मां-बेटे को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा शिवम ने चंद रोज पहले चौक इलाके में एक होटल कारोबारी से चेन लूट की वारदात को भी अंजाम देने की बात कबूली है। इसके अलावा शिवम ने अपने साथी तुषार के साथ मिलकर 12 सितंबर की सुबह विकासनगर इलाके में दो लोगों, पीजीआई और हसनगंज इलाके में चेन लूट की वारदात को अंजाम देने की बात बताई। पुलिस ने सभी घटनाओं में प्रयोग की गई दो बाइक भी बरामद की है। एक बाइक तुषार की है, जबकि दूसरी बाइक लुटेरे शिवम के दोस्त नरेंद्र की है जो वह अक्सर नरेंद्र से किसी न किसी काम के बहाने से मांग कर लाता था।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी शुभम के खिलाफ सीतापुर में पहले से डकैती व गैंगस्टर का मामला दर्ज है। वहीं उसका साथी तुषार जुआ के मामले में दो बार गिरफ्तार हो चुका है।