अकबरी गेट व्यापार मंडल की कोशिशें लाईं रंग
लखनऊ। अकबरी गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद व पदाधिकारियों की कोशिशों से बाजार में अण्डर ग्राउण्ड बिजली के तार पड़ चुके हैं। अब एबीसी वायर और तारों के मकड़जाल को हटाकर अण्डर ग्राउण्ड वायरिंग से व्यापारियों को कनेक्शन दिये जायेंगे। इसके बाद रोड का निर्माण भी किया जायेगा।
इस संबंध में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बिजली उपकेन्द्र के अधिकारियों एसडीओ व जेई को बुलाकर मार्केट का निरीक्षण करवाया तथा बिजली के कनेक्शन देने में आने वाली दिक्कतों के संबंध में चर्चा की गयी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को अश्वस्त किया कि यह कार्य 15 से 20 दिन के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। अधिकारियों ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग बिजली विभाग का सहयोग करें क्योंकि लाइन बिछाने में थोड़ा समय लगेगा और इस दौरान शट डाउन की वजह से विद्युत सप्लाई बाधित भी होगी। निरीक्षण के समय रोड बनाने वाले ठेकेदार की टीम भी मौजूद थी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद ने व्यापारियों से कहा कि ये बहुत बड़ा कार्य होने जा रहा है। इस कार्य के होने से सभी व्यापारियों को निर्बाध बिजली मिलेगी, लाइन हानियां कम होगी। इसके बाद रोड भी बन जायेगा जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि हमारे व्यापारी भाई पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।