शानो शौकत से निकाला गया जुलूस मदहे साहब
लखनऊ। बारह रबीउल अव्वल के मौके पर गुरुवार को मजलिस तहफ्फुजे नामूसे सहाबा की ओर से अमीनाबाद झंडेवाले पार्क से जुलूस मदहे सहाबा शानो-शौकत के साथ निकाला गया।
जुलूस में शामिल अंजुमनें मदहे सहाबा पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हुईं। जुलूस अपने पूर्व निर्धारित रास्तों से होता हुआ ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर सम्पन्न हुआ, जहां जलसा सीरतुन्नबी और पयामे अमन आयोजित हुआ। जुलूस में राजधानी की लगभग 200 अंजुमनों ने हिस्सा लिया।
रस्सी बटान मौलवीगंज की अंजुमन शम्मा-ए-दीन ने जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंजुमन द्वारा पढ़े गए कलामों की बहुत प्रशंसा की गई। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम थे।