लखनऊ। अमीनाबाद बिजली उप केंद्र के तहत आने वाले कुछ इलाकों में अनुरक्षण कार्य के चलते बृहस्पतिवार को बिजली आपूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
यह जानकारी अमीनाबाद बिजली घर के अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी ने दी। अधिकारियों ने बताया कि 33/11 के वी अमीनाबाद उपकेंद्र से पोषित सभी 11 केवी पोषक की आपूर्ति कंट्रोल पैनल के अनुरक्षण के कारण दिनांक 5 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक पूर्णतया या आंशिक रूप विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिससे इन पोषको से पोषित क्षेत्र जैसे अमीनाबाद, नजीराबाद, मोहन मार्केट, लाटूश रोड, भूसामंडी, मौलवीगंज चिकमंडी, रकाबगंज, पांडेगंज इत्यादि की विद्युत आपूर्ति आंशिक/ पूर्णतया बंद रहेगी।