मुख्यमंत्री से मिला सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सिख सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पांच सदस्य सिख प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
श्री सिंह ने कहा कि एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड,जहां अधिकांश सिख आबादी निवास करती है, को अनौपचारिक रूप से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज जी के नाम से जानते है,
किंतु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी राजस्व अभिलेखों में श्री गुरु तेग बहादुर नगर नहीं किया गया है।
श्री सिंह ने उपरोक्त के संबंध में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही एलडीए कॉलोनी का नाम परिवर्तित कर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर नगर हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
श्री सिंह ने सिख समाज के लिए किया जा रहे विशेष कार्य हेतु उनका आभार जताया।
प्रतिनिधि मंडल में सिख एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार रणवीर सिंह भसीन तथा सरदार त्रिलोचन सिंह उपस्थित थे।