लखनऊ। क्राइम ब्रांच डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करके हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पकडे गए चोर बंद फ्लैटों को अपना निशाना बनाते हैं।
चोरों ने 12 अक्टूबर को दिलीप कुमार यादव के फ्लैट गोयल हाइट्स फैजाबाद रोड से लाखों का माल पार कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट बीबीडी थाने में दर्ज की गई थी। इस वारदात के बाद पुलिस पूरी सतर्कता के साथ चोरी के खुलासे में लगी हुई थी। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम आरिफ उर्फ कल्लू जनपद हापुड़, रईस जनपद हापुड़ और मुस्तकीम जनपद मेरठ बताया है।
इन लोगों पर दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के मुकदमे दर्ज है। चोरों के पास से सोने चांदी के जेवर, नगदी, देसी पिस्टल और एक्टिवा बरामद हुई है।