ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जॉइंट सेक्रेटरी बने रूफी बाबा
लखनऊ। गौसे आजम अब्दुल कादिर जीलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज स्थित शाहमीना शाह की मजार से जुलूसे गौसिया पूरी शाानो-शौकत के साथ निकाला जाएगा।
जुलूस को लेकर आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारियों की बैठक मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से सैयद अतीक अहमद रूफी बाबा को ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर मनोनीत किया गया।
सैयद अतीक अहमद (रूफी बाबा) ने बताया कि जुलूस सुबह 11:30 बजे शाहमीना की मजार से निकलेगा जो मेडिकल कॉलेज स्थित हाजी हरमैन की मजार पहुंच कर सम्पन्न होगा। उन्होंने सभी अंजुमनों से वक्त की पाबंदी के साथ जुलूस में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहा कि यह हमारा नहीं गौसे पाक की शान और मोहब्बत में निकलने वाला जुलूस है, जिसकी शान और अजमत बरकरार रखना हमारा काम है।
बैठक में शाहमीना फाउंडेशन के संस्थापक शाकिर अली मीनाई, डॉ. एहसानउल्लाह, तारिक हाशमी, राशिद मेराज, अतीक अहमद, हाफिज शकील निजामी, फैजान अतीक फिरंगी महली, मोहम्मद रईस, वारिस अली, परवेज अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे।