दरगाह शाहमीना से निकलकर हाजी हरमैन की मजार पर हुआ समापन
लखनऊ। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर शुक्रवार को आल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से दरगाह शाहमीना शाह से जुलूसे गौसिया बड़ी शानो शौकत व व्यवस्थित ढंग से निकाला गया। जोकि मेडिकल कालेज स्थित हाजी हरमैन शाह की मजार पर जाकर संपन्न हुआ।
इससे पहले दरगाह शाहमीना शाह में जश्ने गौसिया मनाया गया। जश्न के बाद देश में अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ की गयी। जुलूस में शहर के कई इलाकों से आयी अंजुमनों ने शिरकत की। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे। जुलूस का नेतृत्व शाहमीना फाउंडेशन के नायब सदर सैयद अतीक अहमद रूफी बाबा ने किया। जुलूस में आये हुए अकीदतमंद हाथों में झण्डे और बैनर लेकर चल रहे थे। अंजुमने गौस पाक की शान में अपने कलाम पढ़ते हुए चल रही थी। जुलूस अपने रिवायती अंदाज में निकाला गया।
जुलूस के रास्ते पर जगह-जगह सबीलें लगाई गयी थी। जुलूस समापन के बाद शाहमीना शाह की मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गयी। शाहमीना फाउंडेशन के संस्थापक शेख शाकिर अली मीनाई की ओर से लंगर का इंतजाम किया गया थी। लंगर में हजारों जायरीनों ने लंगर का लुत्फ उठाया।
शाहमीना फाउंडेशन के नायब सदर सैयद अतीक अहमद रूफी बाबा ने बताया कि ये जुलूस बड़े पीर दस्तगीर अब्दुल कादिर जीलानी की याद में निकाला जाता है।
उन्होंने कहा कि इस जुलूस के जरिये लोगों को ये पैगाम दिया जाता है कि हम लोग सभी भेदभाव भुलाकर कौमी एकता को कायम रखें और समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहें। यही गौस पाक को सच्ची श्रद्घांजलि होगी।