अहिमामऊ से हुसड़िया चौराहा तक भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात
लखनऊ। राजधानी के इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैण्ड किक्रेट मैच को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रूट डाजवर्जन की पूरी तैयारी कर ली। मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले दर्शकों को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। रात साढ़े आठ बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। साथ ही एक बार प्रवेश करने के बाद बाहर निकलने पर फिर अंदर जाने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर कोई बिना टिकट मैच देखता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज गिरफ्तार किया जायेगा। इसके अलावा वीआईपी के साथ आने वाले सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम के अंदर बिना टिकट प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मैचों की तरह ही ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। भारत-इंग्लैण्ड मैच में स्टेडियम के फुल होने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पहले से 600 ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। ड्रोन से निगरानी भी की जाती रहेगी। सादे कपड़ों में भी पुलिस मुस्तैद रहेगी। दर्शकों को रात्रि 08.30 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जायेगा। स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। स्टेडियम में प्रवेश का मुख्य मार्ग अहिमामऊ चौराहा है। इस चौराहे को जाम से मुक्त करने के लिए रूट डायवर्जन के साथ ही दर्शकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। दर्शकों से अपील है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत स्टेडियम में प्रवेश करें। वहीं स्टेडियम से 500 मी. की दूरी पर कोई निजी व व्यवसायिक वाहन नहीं आ जा सकेंगे। स्टेडियम परिसर तक सिर्फ कार पास वाले वाहन ही जाएंगे। दर्शकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
रोडवेज व प्राइवेट बसों के लिए रूट डायवर्जन
सुबह आठ बजे से लेकर मैच समाप्ति तक शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन ( छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। शहीद पथ पर निजी वाहनों व किराये की टैक्सी कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रूकेगी और सड़क के दायीं ओर चलेगी। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेंगे। ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार ऑटो भी शहीदपथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
निजी वाहनों का प्रवेश
जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। वहीं जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं हैं वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले 1000 वाहन स्वामियों को अपने वाहन को प्लासियो मॉल में पार्किंग दी जायेगा। उसके पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग होगी। इसके अलावा समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे पार्क करेंगें।
इधर रहेगा एकल मार्ग
हुसड़िया अण्डरपास से मलेशामऊ अण्डरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अण्डर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा व एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे। प्लासियो अण्डरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेगें परन्तु वापसी नहीं होगी। अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग होगा।