रंजिश में उन्नाव में कराई थी संतोष की हत्या
तमंचा, दो गाड़ियां और अन्य सामान बरामद
लखनऊ। सुपारी लेकर उन्नाव में संतोष यादव की हत्या करने वाले तीन शूटर, मास्टरमाइंड और शरणदाता को स्पेशल टास्क फोर्स ने पारा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास एक तमंचा, दो कारतूस, आधार, चार एटीएम, छह मोबाइल, 11 हजार रुपए, स्कॉर्पियो और इंडिगो कार बरामद की है।
एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि आरोपियों में इमरान अली उर्फ फन्ना निवासी औरास उन्नाव, इमरान उर्फ लद्दन निवासी कासिमपुर हरदोई, शाहरुख गाजी निवासी काकोरी मोड़ पारा, गोलू निवासी औरास और जमशेद निवासी काकोरी मोड़ पारा हैं। आरोपियों के खिलाफ लूट, हत्या और गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के कुछ साथियों को लूट और चोरी में 19 अक्टूबर को रहीमाबाद पुलिस ने जेल भेजा था।
पूछताछ में आरोपी गोलू उर्फ सलमान ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात आठ बजे उसने अपने साथी इमरान, शाहरूख व चांद के साथ मिलकर औरास निवासी संतोष यादव तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या इरफान उर्फ फन्ना के कहने पर की थी, जिसके बदले उन्हें अच्छी रकम देने का वादा किया गया था। इरफान और संतोष यादव के बीच चुनावी रंजिश वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत चुनाव से चली आ रही थी। संतोष यादव उसके अवैध धंधों आदि की मुखबिरी कर परेशान करता था। इसी वजह से उसने सुपारी देकर संतोष यादव की हत्या करा दी।
वहीं जमशेद ने पूछताछ में बताया कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम इरफान उर्फ फन्ना के साथ मिलकर करता है। उसने फरारी के दौरान गिरोह को पुलिस से छिपाने के ठिकाने मुहैया कराने के साथ ही वारदात के लिए असलहे और रुपए उपलब्ध कराता था।