पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों ने घर पहुंच कर जताया शोक
लखनऊ। राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर स्केटिंग चला रहे 9 वर्षीय नामिष श्रीवास्तव को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे बालक की मौत हो गई।
नामिष श्रीवास्तव एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का बेटा है। हादसे की खबर सुनकर एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर में कोहराम मच गया। मालूम हो कि एडिशनल एसपी श्वेता सिंह पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।
घर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा समेत कई अफसर पहुंचे और उन्होंने घटना पर शोक जताया। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाली कार के बारे में पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क पर लगे हुए कैमरे चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही बालक को कुचलने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा। घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
दुर्घटना करके भागने वाली कार का चालक व एक अन्य गिरफ्तार
दुर्घटना को अंजाम देकर भागने वाली महिंद्र एक्सयूवी 7000 के चालक और उसके एक साथी को क्राइम ब्रांच व गोमती नगर विस्तार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क वाली रोड पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज में इस वाहन की तस्वीरें कैद हो गई थी इसी आधार पर आरोपियों को इंदिरा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया घटना को अंजाम देने वाला वाहन भी बरामद कर लिया गया। इस घटना के संबंध में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के परिजनों की ओर से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।