अध्यक्ष पद के दावेदार अरविंद कुमार कुशवाहा ने दरगाह शाहमीना में पेश की चादर
शाहमीना फाउंडेशन के नायब सदर रूफी बाबा ने दिया समर्थन
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद कुमार कुशवाहा एडवोकेट और उनके साथ आये अधिवक्ता समर्थकों ने मंगलवार को मख्दूम शाहमीना शाह की मजार पर चादर पेश की और माथा टेककर अपनी जीत के लिए दुआ की।
इस मौके पर मख्दूम शाहमीना फाउंडेशन के नायब सदर सैयद अतीक अहमद उर्फ रूफी बाबा मौजूद रहे। इससे पहले अरविंद कुमार कुशवाहा एडवोकेट का फांउडेशन के कार्यालय में स्वागत किया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन के नायब सदर सैयद अतीक अहमद उर्फ रूफी बाबा ने कहा कि अरविंद कुमार कुशवाहा बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के मालिक हैं इसके साथ ही बुद्घिजीवी भी है इनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है।
उन्होंने कहा कि यदि अरविंद कुमार कुशवाहा चुनाव जीतेंगे तो अपने अधिवक्ता समाज और पीड़ित, गरीबों और मजलूमों के लिए संघर्षशील रहेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे सभी लोग एकजुट होकर अरविंद कुमार कुशवाहा के हाथों को मजबूत करें।