लखनऊ । गाजीपुर पुलिस ने मुलायमनगर इलाके में बीती बुधवार रात आलोक कुमार सिंह के साथ हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से लूटे गए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, एक अवैध असलहा व बाइक बरामद कर ली गई है।
पुलिस टीम अब इनकी गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि गुरुवार शाम को सेक्टर-8 इन्दिरा नगर चौराहे के पास से गाजीपुर पुलिस व सर्विलांस/क्राइम की टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्पेलण्डर बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पानी गांव पैलेस इन्दिरानगर निवासी मनीष कश्यप, बस्ती निवासी अहमद खान व इटौंजा निवासी आदित्य राजपूत बताया। तलाशी में उनके पास से 7 स्मार्ट फोन, एक 315 बोर का तमंचा, बाइक व 560 रुपए बरामद किए गए। इसके बाद सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई।
पार्किंग ब्वाय से लूट की घटना को कबूला
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल करते हुए बताया कि बुधवार रात को वह अपना नया शिकार खोज रहे थे। इसी बीच इन लोगों को मुलायम नगर स्थित होटल रामा इन के पास सनातन नगर निवासी आलोक कुमार सिंह दिखाई दिया। आलोक विभूतिखण्ड स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठïान के सामने लिवाना साइबर हाइट में पार्किंग ब्वाय का काम करता है। वह उस समय ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रहा था। तभी आरोपियों ने पीछे से आकर उसपर हमला कर दिया और उसका मोबाइल, पर्स व ब्लू टूथ लूट लिया था। असलहे की बट से हमले में आलोक के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी। उसने तुरंत थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी।
उधर, एक्शन में आयी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालना शुरू कर दिया।
फुटेज हुई पहचान
पुलिस का कहना है कि फुटेज से आरोपी आदित्य की पहचान कर ली गई थी। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई। उसके बारे में जानकारी जुटाते समय उसके अन्य साथियों का भी पता चल गया। जिसके आधार पर तीनों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया।
सभी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अहमद खान पर बस्ती, गाजीपुर व चिनहट समेत करीब 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उधर, मनीष के खिलाफ गाजीपुर व चिनहट में 3 मुकदमे और आदित्य राजपूत पर इन्दिरा नगर, गाजीपुर व चिनहट में 4 मुकदमे दर्ज हैं। इन तीनों ने बीते दिनों चिनहट इलाके में भी एक युवक के साथ असलहे के दम पर लूटपाट की थी।