– संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर शहरभर में चलाया जा रहा विशेष अभियान
लखनऊ। शराब पीकर सड़क पर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाए। शुक्रवार रात से लखनऊ पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया है। राह चलते लोगों को शराबी वाहन चालक जान के जोखिम बने है। पुलिस अब शराबी वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते है। इसे वह खुद की तो जान जोखिम में डालते है, दूसरों के लिए भी मुसीबत बनते हैं। सड़क हादसे में सबसे ज्यादा शराब पीने के कारण दुर्घटना में मौते होती है। इसके रोकथाम के लिए पुलिस ने शुक्रवार से यह अभियान चलाया है। जेसीपी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक शहर के 116 स्थानों पर ड्रिंग एंड ड्राइव अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान लगभग 2383 वाहन व 3741 व्यक्तियों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की गई। ड्रिंक एंड ड्राइव में कुल 30 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस अधिनियम व 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 154 वाहनों का एम.वी. एक्ट के तहत चालान किया। इसके अलावा 07 वाहनों को सीज किया गया।
……………….