-उत्तर प्रदेश के 107 सरकारी चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 107 सरकारी चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी निगरानी महानिदेशालय से इंटीग्रेटेड कमान सेंटर कंट्रोल रूम के द्वारा किया जा रहा है जो कि अभी तक परीक्षण चरण में था। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभांरभ किया है।
महानिदेशालय कमांड सेंटर टीम से प्रतिदिन इसकी निगरानी की जा रही जिससे की किसी प्रकार की रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने से पहले उसको दुरुस्त कराया जा सके। निगरानी में यह देखा जा रहा है कि समस्त स्टाफ अपनी अपनी ड्रेस कोड का पालन कर रहे हैं या नहीं, समय से अपने विभाग में उपस्थित हो रहे है या नहीं। इसके अलावा साफ सफाई के साथ ही ओपीडी की निगरानी की जा रही है।