लखनऊ। रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बलरामपुर चिकित्सालय में भी रक्षाबंधन का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल मेहरोत्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी और डॉ एस के तिवारी को पारंपरिक रूप से राखी बांधी गई। अस्पताल के निदेशक और अन्य अधिकारियों ने भी राखी बांधने वाली बहनों को रक्षा का वचन दिया।