बाराबंकी । जनपद के थाना असंद्रा स्थित ग्राम कादिरपुर में 10 सफर को सकीना बीबी का ताबूत महिलाओं द्वारा अदब और एहतराम के साथ उठाया गया। जुलूस के आयोजक ने बताया कि इस जुलूस की शुरुआत मेरी नानी और खाला ने की थी
मगर अब दोनों के इंतकाल के बाद हम सब लोग मिलकर इस प्रोग्राम को बड़े ही खालूस से करते आ रहे हैं। इस प्रोग्राम में गांव के सभी समुदाय के लोग भी बढ़ चलकर हिस्सा लेते हैं।
इस साल इस प्रोग्राम में गांव वालों ने बढ़कर हिस्सा लिया।यही नहीं प्रदेश सरकार के (खाध
एवं रसद) विभाग के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के पिता वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने शिरकत की। राजकुमार शर्मा मंत्री पुत्र के राजनीतिक कार्यों में पूरी शिद्दत के साथ लगे रहते हैं। क्षेत्र के लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। यही कारण है कि राजकुमार शर्मा ने भी अपनी एक पहचान बना रखी है। यह भी काफी सरल स्वभाव के हैं और आम लोगों से सीधा नाता रखते हैं और उनकी समस्याओं का पूरा ध्यान रखते हैं। जुलूस के आयोजक ने बताया कि राजकुमार शर्मा 10 सफर को होने वाले प्रोग्राम में बुलावे पर वह तुरंत कादिरपुर गांव पहुंचे. और काफी समय तक वह हमारे साथ बैठकर कर्बला की घटना की जानकारी लेते रहे। इसके अलावा भाजपा नेता और पूर्व प्रधान सुशील जयसवाल सहित गांव के मनोहर मामा, सतराम यादव सहित सभी समुदाय के लोगों ने ताबूत के कार्यक्रम में बड़े ही खुलुस के साथ शिरकत की।
इसके अलावा थाना अध्यक्ष द्वारा भी कार्यक्रम की पूरी जानकारी रखी गई।
उनके द्वारा भी पुलिस फोर्स का बेहतर इंतजाम किया गया था।
कार्यक्रम देर रात शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।