तारिक़ जकी के प्रयास से पीड़ित को जगी न्याय की आस
धामपुर। वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के जनरल सेक्रेटरी व आईरा के चेयरमैन व सामाजिक, मानवाधिकार, आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. तारिक ज़की द्वारा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में दायर की गई अपील पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मामले को संज्ञान लेते हुए बिजनौर एसपी और पॉल्यूशन बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन को आठ सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही कर पीड़ित व अपील कर्ता को सूचित करने के निर्देश दिए है।
आप को बताते चलें कि धामपुर शुगर मिल का कैमिकल युक्त पानी पीड़ित यूसुफ के मछली पालन के तालाब मे आने से पीड़ित यूसुफ की लाखों रुपए की मछली मर गई थी जिसको लेकर पीड़ित ने शुगर मिल अधिकारियों से लेकर एसडीएम धामपुर व पॉल्युशन बोर्ड बिजनौर से न्याय व मुआवज़े की गुहार लगाई मगर मिल प्रशासन के दबाव के चलते पीड़ित यूसुफ दर दर की ठोकरे का रहा है।
जिस पर वर्ल्ड एक्रीडिटेशन के जनरल सेक्रेटरी व आईरा के चैयरमैन डॉ तारिक ज़की ने मामले को संज्ञान में लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में अपील दायर कर पीड़ित को न्याय व मुआवज़े की माँग की जिस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मामले को संज्ञान लेते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक व पॉल्युशन बोर्ड लखनऊ को आठ सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही कर पीड़ित व अपीलकर्ताको सूचित करने के निर्देश जारी किए।