देशभर के चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एस.पी.सिंह बघेल रहे मौजूद
लखनऊ। हनीमैन एजुकेशनल एवम डेवलपमेंट सोसाइटी इंडिया द्वारा होम्योकॉन अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया।आयोजन में प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एस.पी.सिंह बघेल,आगरा की मेयर हेमलता सुधाकर शामिल हुई हैं।यहां होम्योपैथिक जगत के 9 वें “राष्ट्रीय होमियो सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
जिसमें होम्योपैथिक आइकॉन अवार्ड 2023 चुनिंदा चिकित्सकों को दिया गया।जिसमें डॉ आदर्श त्रिपाठी,डॉ सृष्टि पंवार, डॉ. निखिल चौहान, डॉ.अभिषेक गुप्ता,डॉ. मनमोहन गुप्ता आदि को होम्योपैथिक सेवा के लिए दिया गया।डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को उनकी होम्योपैथिक 1140 कैंप सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ. सृष्टि पंवर देहरादून को होम्योपैथिक में मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।इस आयोजन में लगभग दो सौ विद्वान जुड़े रहे हैं और अपने शोध पत्रों के बारे में लोगो को जानकारी दी।