बहुजन महापार्टी और लोकवादी पार्टी की संयुक्त बैठक
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2024 करीब आते देख राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में लोकवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में भारतीय अपना समाज पार्टी, बहुजन महापार्टी और लोकवादी पार्टी की संयुक्त बैठक हुई।
जिसमें आपसी सहमति के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव को मिलकर लड़ने की घोषण की गयी। बैठक में सभी पार्टियों ने बेराजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, पूर्वांचल राज्य की स्थापना सर्वहारा वर्ग के अधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठाना, पुरानी पेंशन योजना लागू कराने की मांग किया जाना, इपीएफओ की दरों में वृद्घि किये जाने की मांग करना, सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियोंको नियमित किये जाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
लोकवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यव्रत जायसवाल ने बैठक के बाद सभी छोटी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से अपील की कि वे सब मतभेद भुलाकर नवगठित तीसरे मोर्चे में सम्मलित होकर मोर्चे को मजबूत करें, जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में मोर्चे के एक प्रत्याशी को भरपूर सर्मथन देकर जिताया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता बहुजन महापार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनवर हुुसैन और संचालन भारतीय अपना समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने किया। बैठक में सत्यव्रत जायसवाल, डा. सुरेश चन्द्र पाण्डेय अनवर हुसैन, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, बिन्दु कुमार दुबे, अभय कुमार, क्षेमेंद्र नाथ भट्ट, अभिमन्यु सिंह, भारतीय अपना समाज पार्टी के मण्डल अध्यक्ष चिन्तामणि पाण्डेय, शोएब मोहम्मद, अफरोज, गंगोत्तर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।