*लोगों से बातचीत कर सुनी उनकी समस्याएं*
लखनऊ। राजधानी में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद सुबह से लेकर दोपहर तक कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सुबह से लेकर दोपहर तक पूरे शहर में कई क्षेत्र का भ्रमण किया और शहर में हुए जल भराव से रूबरू हुए। अधिकारियों ने जहां पर भी जलभराव देखा, तत्काल संबंधित अधिकारियों को जलभराव समाप्त करवाने के निर्देश दिये। डीएम ने गोमती बैराज और गऊ घाट पहुंच कर जलस्तर का मुआयना किया। मौके पर डीएम को बैराज का एक गेट खुला हुआ मिला, इसके बाद डीएम ने स्थिति को देखते हुए बैराज का एक गेट और खोले जाने के निर्देश दिए। जिससे कि नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। सबसे ज्यादा जल भराव की शिकायतें फैजुल्लागंज से मिली। डीएम ने जब मौके पर जाकर देखा तो उन्हे नगर निगम की टीमें कार्य करती मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी कराने के निर्देश दिए।
आमजन से की अधिकारियों ने अपील
अधिकारियों ने आमजन से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
जारी किये हेल्पलाइन नम्बर
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया। लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। प्रशासन की तरफ से जारी किए गये इन 0522-2615195, 9415002525 पर कोई भी सीधे फोन कर मदद मांग सकते हैं।