*बादलों की गड़गड़ाहट से पूरी रात दहशत में रहे लोग
*कमिश्नर, डीएम व मेयर ने बारिश के बीच लिया शहर का जायजा
लखनऊ। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में लगातार 19 घंटे हुई बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बादलों की गरज चमक से रविवार की पूरी रात लोग दहशत में रहे। भारी बारिश से नाले-नालियां उफना गये। कीचड़ के साथ पानी में घरों में घुस गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मेयर, डीएम व कमिश्नर ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। रक्षामंत्री राजनाथ ने डीएम से फोन पर स्थिति का जायजा लिया। नगर आयुक्त और उनकी पूरी टीम जलभराव से दिन भर जूझती रही। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां जलभराव विकराल समस्या के रूप में सामने न आया हो।
वैसे तो बारिश ने हर जिले में प्रशासनिक तैयारियों को मुंह चिढ़ाया मगर सूबे की राजधानी लखनऊ में सभी जिम्मेदार महकमो को ही कठघरे में ला खड़ा किया। लगातार तेज बारिश में शहर के करीब 100 से ज्यादा इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। स्थिति यह हो गई कि समूचे शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा। निचले इलाकों में रविवार रात से ही हालात बदतर हो गये। दुकानों से लेकर घरों में पानी भर गया। सीवर, नाले-नालियां उफनाने लगे। जब जलभराव से लोग अधिकारियों के फोन खटखटाने लगे, सोशल मीडिया में जलभराव मुद्दा बनने लगा तब मेयर से लेकर डीएम, नगर आयुक्त और खुद कमिश्नर जल भराव से छुटकारा दिलाने के लिए शहर में दौड़ लगाने निकल पड़े। लेकिन यह अधिकारी अगर समय रहते सचेत हुए होते तो यह नौबत नहीं आती है।
गोमती नगर, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम विस्तार, ईस्माइलगंज, आलमबाग समेत कई इलाके जलभराव से जूझे। कई लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर दूर सिविल अस्पताल के सामने पानी भर गया। आलमबाग सब्जी मंडी में भी पानी भर गया। गीतापल्ली वार्ड के कई इलाकों में पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों का घर से निकला दूभर हो गया। नया गांव पश्चिम इलाके में पानी भर गया। यदुनाथ सान्याल वार्ड के हाता लक्ष्मण दास कालोनी में जलभराव की समस्या रही। नया गांव पूर्व मॉडल हाउस में सीवर के लिए खोदी गई सड़क धंस गई।
आशियाना के सेक्टर एच, खजाना चौराहा, उतरठिया, बेहसा, स्मृति उपवन चौराहा, साकेत पल्ली, न्यू सरदारी खेड़ा, मिल्लत नगर, तकरोही मीराबाई मार्ग पर जीएसटी ऑफिस के सामने, बीएन वर्मा रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने, अलीगंज सेक्टर के मेन रोड, कपूरथला चौराहा, बालागंज चौराहा, फैजुल्लागंज, शिव लोक कॉलोनी खदरा, जीवन प्लाजा, विजय खंड, विपुल खंड, विभूति खंड, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास, पवनपुरी पुलिया ओमनगर, हरनापुर चौराहा, पकरी पुल, मायाखेड़ा, अल्मास सिटी, कांशीराम कॉलोनी, जलालपुर तालाब, कंचना बिहारी मार्ग, बहादुरपुर, मायापुरी कॉलोनी, कमला मार्केट, केशव विहार व कन्हैयानगर, डालीगंज छत्ता पुल और केकेसी छत्ता पुल के पास, दाउद नगर, श्याम विहार कालोनी एमडी स्कूल के पास सहित अन्य कई क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या रही।
चिनहट द्वितीय वार्ड के वास्तुखंड इलाके में नाला चोक होने से पानी सड़क पर आ गया। पानी निकाली के लिए कोई जगह नहीं बची। ऐसे में तेज बहाव की वजह से कठौता झील के पास की सड़क धंस गई। उसके बाद बारिश और नाले का गंदा पानी कठौता के अंदर जाने लगा। कठौता झील से गोमती नगर और इंदिरा नगर की करीब 10 लाख की आबादी को पीने का पानी सप्लाई होता है। पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि इलाके में हर साल जल भराव होता है लेकिन झील में पानी जाने से समस्या बढ़ गई। उन्होंने इसकी सूचना नगर आयुक्त और मेयर दी। दोनों ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल समस्या का समाधान करने की बात कही।
गोमती नगर विस्तार सेक्टर छह सुलभ आवास में भी पानी भर गया है। यहां करीब 1100 परिवार रहते हैं। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि लोगों की गाड़ियों में पानी चला गया है। इसके अलावा 1090 के पास सड़क धंस गई। इससे आवागमन प्रभावित रहा।
राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में भारी बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने पर डीएम से बात की। जिलाधिकारी ने उन्हें हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से भी अवगत कराया है।
प्रशासन की ओर राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और उनके कुशल कामना करता हूं।