लखनऊ। डीजीपी विजय कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा की और अपने मातहतों को अपराध रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर सहित स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे।
डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि लूट, ड्कैती, महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट, गोकसी, गोतस्करी, धर्म परिवर्तन मामलों को लेकर सतर्क रहें और शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाये। उन्होंने क्राइम कंट्रोल और लॉ ऑर्डर को लेकर सीनियर अधिकारी, थाना प्रभारी, बीट सिपाही की जिम्मेदारी तय करने के दिए निर्देश दिये।
इसके अलावा माफिया, पेशेवर अपराधियों को चिनिहित कर योजनाबद्ध तरीके से उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें और माफियाओं और संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को गैंगस्टर के तहत जब्त करने करने की कार्रवाई की जाये।