एलडीए वीसी के आदेश से मचा हड़कंप
लखनऊ। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल में सेना के रिटायर्ड जवानों को तैनात किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। यानि की विभाग द्वारा की जाने वाली नोटिस, सीलिंग और ध्वस्तीकरण के कार्यों को यही पूर्व सैनिक अंजाम देंगे। विभाग के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी में कटौती कर दी गई है। रिटायर्ड जवान अवैध निर्माणों पर सभी कार्यवाही करेंगे। एलडीए वीसी के इस फरमान से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।