ठाकुरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मोहनी पुरवा की रहने वाली कुलसुम ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ अपने बच्चों को बंधक बनाने, तलाक की धमकी देने, मारपीट करने व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी के बाद से ही उसका पति व ससुरालीजन दस लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर प्रताणित करते रहते हैं। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने बताया कि वह 27 जुलाई को बाजार से सामान लेने गयी थी तभी उसका पति से आमना सामना हो गया।
पीड़िता ने पति मुजम्मिल से कहा कि मेरे बच्चों से मुझे मिलवा दो, इतना कहते ही मुजम्मिल भड़क गया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। पीड़िता ने बताया कि मैं जब भी अपनी ससुराल जाती हूं तो मुझे ससुराल में रहने नहीं दिया जाता है। दहेज में दस लाख रुपयों की मांग को लेकर पति व ससुरालवाले उसे उसके बच्चों से भी मिलने नहीं देते हैं उसका कहना है कि ससुरालवालों ने उसके बच्चों को बंधक बना लिया है। पति का कहना है कि दस लाख रुपये लेकर आओ तभी तुम्हे यहां रहने दिया जायेगा अन्यथा तुम्हे तलाक दे देेंगे।
पीड़िता ने बताया कि पति धमकी देता रहता है कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी हम तुम्हारे भाइयों को भी देख लेंगे। पीड़िता ने कहा कि मेरा पति और ससुरालवाले दबंंग प्रवित्त के लोग है उनसे हमे जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पति मोहम्मद मुजम्मिल, जेठ मोहम्मद शामिल, देवर माज व अबूजर, सास मुसर्रत जहां, ननद फारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।