वजीरगंज कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
लखनऊ। कोतवाली वजीरगंज पुलिस को एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के पास से एक दो नाली बंदूक व 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
वजीरगंज कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डालीगंज अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान मोहम्मद शहजाद उर्फ अरबाज पुत्र रज्जब अली निवासी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ को एक दो नाली बंदूक और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ये बंदूक पिछले वर्ष जून माह में कोतवाली हजरतगंज क्षेत्र के किंग आफ चाट की दुकान के बगल से मय साइकिल सहित चोरी की गयी थी। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है पहले भी यह कई थाना क्षेत्रों से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोबीन अली, हेड कांस्टेबल खुशीराम और कांस्टेबल योगेश कुमार शामिल रहे।