ड्राइवर व पल्लेदार ने रची थी लूट की साजिश
लखनऊ। गल्ला व्यापारी प्रदीप बंसल के मुनीम अवधेश कुमार पाण्डेय से साढ़े तीन लाख रुपये लूटने वाले छह बदमाशों को हसनगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। लूट की साजिश व्यापारी के ड्राइवर जितेंद्र अवस्थी ने पल्लेदार श्यामू शुक्ला के साथ रची थी।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शंकर नगर चौराहे के पास से सीतापुर अटरिया निवासी जितेंद्र अवस्थी, जानकीपुरम पिंक सिटी निवासी अरुण वर्मा उर्फ अर्जुन, मड़ियांव अन्ना मार्केट निवासी दीपक उर्फ अभिषेक मिश्रा, मड़ियांव फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव, बाराबंकी मोहम्मदपुर खाला निवासी श्यामू शुक्ला और मड़ियांव निवासी नवीन बाजपेई को पकड़ा गया। जिनमें पास से तीन बाइक, तमंचा, दो कारतूस और दो लाख रुपये बरामद हुए।
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली थी। जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। प्रज्ज्वल ट्रेडिंग संचालक प्रदीप बंसल की गाड़ी जितेंद्र अवस्थी चलाता है। आरोपी जितेंद्र के मुताबिक फर्म में प्रतिदिन रुपयों का ट्रांजेक्शन होता है। मुनीम अवधेश पाण्डेय ही रुपये की वसूली करने जाता है। यह बात उसे पता थी। जितेंद्र ने पल्लेदार श्यामू के साथ मिल कर रुपये लूटने की योजना तैयार की। जिसे अंजाम देने के लिए राजीव श्रीवास्तव से सम्पर्क किया। कई दिन तक अवधेश की रेकी की गई। 14 सितंबर की शाम करीब 7.30 बजे अवधेश मार्केट से रुपये वसूल कर प्रदीप बंसल के निरालानगर स्थित घर जा रहा था। वह घर के करीब पहुंचा था। तभी बाइक सवार चार बदमाश आ धमके। जिन्होंने मुनीम अवधेश पर हमला कर दिया।
असलहा तानते हुए बैग छीन लिया। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये थे। पूछताछ में राजीव ने बताया कि घटनास्थल के पास ही जितेंद्र और श्यामू भी मौजूद थे।