मड़ियांव पुलिस को मिली सफलता
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब पैक कर सप्लाई करने वाले दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मिलावटी शराब समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि नंदपुरम में एक मकान में मिलावटी अंग्रेजी शराब पैक कर सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवम जायसवाल व आदर्श जायसवाल निवासीगण जनपद सीतापुर बताया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 52 पेटी अवैध शराब,ढाई किलो यूरिया,पैक मशीन,पाउच व खाली बोतले समेत अन्य मिलावट में इस्तेमाल सामग्री बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।