पांडेगंज चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य
लखनऊ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद तारिक उर्फ शान का एंड्राइड मोबाइल फोन 16 सितंबर की सुबह इसी क्षेत्र से कहीं गुम हो गया था। इसकी सूचना पीड़ित ने पाण्डेयगंज चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को दी थी।
चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने तत्काल अपनी सक्रियता दिखाते हुए गुम मोबाइल फोन को 36 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। अपना फोन पाकर पीड़ित का चेहरा खिल उठा। पीड़ित ने बताया कि मोबाइल गुम हो जाने से वह काफी परेशान हो गया था क्योकि फोन में उसके कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स थे। मोबाइल फोन बरामद करने में कांस्टेबल प्रदीप पाल, गोखरन सिंह और योगेश कुमार की अहम भूमिका रही।
पीड़ित ने वजीरगंज पुलिस व पाण्डेयगंज पुलिस टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया और उनकी कार्यकुशलता की सराहना की।