लखनऊ। बुलाकी अड्डा मस्जिद के मुतवल्ली व समाजसेवी तौहीद सिद्दीकी नजमी ने सोमवार को ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद का ताला खुलवाने की मांग को लेकर डीसीपी पश्चिमी को ज्ञापन सौंपा।
अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि टीले वाली मस्जिद एक धार्मिक स्थल है, जहां लोग अल्लाह की इबादत के लिए आते हैं। लेकिन यहां के मुतवल्ली मौलाना फजलुल मन्नान व उनके छोटे भाई सह मुतवल्ली वासिफ हसन के निजी लड़ाई के चलते दोनों ने मस्जिद के मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया है, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मस्जिद के मुख्य द्वार पर पड़े ताले को लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा और नाराजगी है।
ज्ञापन में पुलिस-प्रशासन से मस्जिद पर पड़ा ताला खुलवाने की मांग की गयी है। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नदीम के साथ ही बुलाकी अड्डा मस्जिद के इमाम शामिल थे।